-
Advertisement
भारत पर छाया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा साड़ी का क्रेज, देश के हर कोने से आ रहे ऑर्डर
सोशल मीडिया (Social Media) की जनता तो पुष्पा के धांसू डायलॉग्स, जबरदस्त गानों और उनके बिंदास हुक स्टेप्स की दीवानी हो चुकी है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय सिनेमा (south indian cinema) के स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का जलवा सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। ये हाल तब है जब फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं। फिल्म के श्रीवल्ली गाने (srivalli songs) के हुक स्टेप्स पर भारतीय क्या, विदेशी भी इंस्टाग्राम रील्स बनाते नहीं थक रहे। अब पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) और श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) वाली साड़ी चर्चा का विषय बन चुकी है। सही में, पुष्पा का क्रेज इन दिनों बच्चों क्या बूढ़ों, सबके सिर चढ़कर यही बोल रहा है। मैं फ्लावर नहीं, फायर है।
पुष्पा क्रेज के चलते बनाई ये साड़ियां
रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरत की मशहूर कपड़ा मंडी में भी पुष्पा क्रेज देखने को मिला। जहां एक साड़ी कारोबारी पुष्पा के पोस्टर प्रिंट (Pushpa’s Poster Print) वाली साड़ियां बेच रहा है। दावा किया जा रहा है कि लोगों के बीच इन साड़ियों की काफी डिमांड है! बता दें, चरनजीत क्रियेशन के नाम से साड़ी का कारोबार करने वाले चरणपाल सिंह ने पुष्पा फिल्म के पोस्टर की तस्वीर वाली साड़ियां तैयार करवाई हैं।
यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ढोलीड़ा हुआ रिलीज
अलग-अलग हिस्सों में साड़ी की डिमांड
गौरतलब है कि फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए चरणपाल ने शुरुआत में दो साड़ियों को पुष्पा स्टाइल दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से उन्हें ऑर्डर मिलने लगे। जी हां, कारोबारी चरणपाल ने दावा किया है कि उन्हें राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार आदि राज्यों के कपड़ा कारोबारियों से पुष्पा साड़ी के ऑर्डर मिल रहे हैं।