- Advertisement -
होशियारपुर। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) लेकर हिमाचल पहुंचने से कुछ घंटे पहले राहुल गांधी ने कहा है कि हम सीएम पर प्रेशर नहीं डालते हैं,उन्हें थोड़ा वक्त दीजिए। दरअसल जिस वक्त राहुल गांधी होशियारपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो उनसे सवाल पूछा गया था कि हिमाचल सरकार (Himachal Government) ने सत्ता में आते ही डीजल पर वैट बढ़ा दिया है।
इसी परिपेक्ष्य में राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने (Pressure on CM) सीएम पर प्रेशर नहीं डालते,उन्हें कुछ वक्त देना चाहिए। याद रहे कि हिमाचल में सत्ता संभालने के बाद सुक्खू सरकार (Sukhu Government) ने डीजल पर 3.01 रुपए का वैट (VAT on Diesel) बढ़ा दिया था। पहले डीजल पर 4.40 वेट लगता था जिसको बढ़ाकर अब प्रदेश सरकार ने 7.40 कर दिया। डीजल के दामों में बढ़ोतरी सीधा-सीधा असर माल भाड़े पर पड़ा है। ये बात राहुल गांधी से उस वक्त पूछी गई जब वह बुधवार को हिमाचल (Himachal) में भारत जोड़ो यात्रा के साथ प्रवेश करने जा रहे हैं।
LIVE: Evening leg of #BharatJodoYatra resumes from Hoshiarpur, Punjab.https://t.co/CaPhE0AR78
— Punjab Congress (@INCPunjab) January 17, 2023
खैर इसके साथ ही राहुल गांधी ने और भी बातें पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने चचेरे भाई एवं बीजेपी सांसद वरुण गांधी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे वरुण गांधी (Varun Gandhi) को गले लगा सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं। राहुल बोले कि वे आरएसएस (RSS) के दफ्तर नहीं जा सकते हैं। इसके लिए उनकी गर्दन काटनी होगी। राहुल बोले, मेरे परिवार की एक विचारधारा है, वरुण ने दूसरी विचारधारा चुनी, मैं उस विचारधारा (Ideology) को अपना नहीं सकता।
- Advertisement -