-
Advertisement
दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बरसात
दिल्ली। इस साल समूचा उत्तरभारत मॉनसून की चपेट में एक साथ आ गया है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में हालात ज्यादा खराब हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश से 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में ही 153 मिलीमीटर की बारिश हो चुकी है, जोकि 1982 के बाद किसी भी साल में एक दिन में हुई सबसे अधिक बरसात है। चंडीगढ़ में बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड टूटा है। वहां 33 सेंटीमीटर बारिश ने बस्तियों को जलमग्न कर दिया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के कई इलाकों में घुटने से अधिक पानी भरा हुआ है। भारी बारिश की वजह से उत्तर रेलवे की अब तक 20 से ज्यादा ट्रेनों पर असर पड़ा है।
दिल्ली में 15 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 153 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक है। भारी बारिश के कारण पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए और सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई।
उत्तराखंड रेड अलर्ट पर, लैंडस्लाइड के चलते कई सड़कें ब्लॉक
उत्तर-पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मॉनसूनी बारिश का तीव्र दौर जारी है। छिनका के पास भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया और कुमाऊं मंडल में चंपावत में एनएच-9 बंद हो गया। टिहरी जिले के गूलर में एक वाहन के पहाड़ी से लुढ़कने के बाद 11 यात्रियों में से पांच को बचा लिया गया, जबकि छह अन्य यात्रियों के लिए तलाशी अभियान जारी है। भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी में भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पूरे हरिद्वार शहर में जलभराव देखा गया, जहां इस समय गंगा जल लेने के लिए आने वाले कांवरियों की भारी भीड़ है।
गंगा में गिरी जीप, 3 की मौत
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में आज तड़के केदारनाथ से लौट रही एक जीप भूस्खलन की चपेट में आ गई और वह अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 3 श्रद्धालुओं के डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में लापता 3 अन्य यात्रियों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जीप में सवार 5 अन्य यात्रियों को जीवित बचा लिया गया और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मोहाली में नाव चली
पंजाब के मोहाली के डेराबस्सी में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। घग्घर नदी से सटा बरसाती नाला ओवरफ्लो होने कारण डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन सोसायटी में पानी घुस गया है।बरसाती नाले की वजह से सोसाइटी की बाउंड्री वॉल टूटने की वजह से सोसाइटी में घग्गर नदी का पानी घुस गया है। ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गई पार्किंग में करीब 500 के आसपास गाड़ियां डूब गई हैं। सैकड़ों लोग हाई राइज बिल्डिंग में अभी भी फंसे हैं।
यह भी पढ़े:जलप्रलय: बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ का संपर्क कटा, सभी जिला उपायुक्त अलर्ट पर