-
Advertisement
इंडिया में एक गांव ऐसा जहां “शादी” करना है बेहद मुश्किल काम-कारण है चौंका देने वाला
हमने रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सारी बातें सुनी होती हैं, या स्वयं उन्हें देखा होता है। लेकिन इनमें से बहुत सारी बातें ऐसी हैं जिन्हें ना ही तो हमने देखा होता है ना ही सुना होता है। इनमें से कई तो ऐसी होती है,जो हमें चौंका देती हैं। आज हम आपको इसी तरह की एक बात बताने जा रहे हैं। हालांकि,कई मर्तबा इन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन जब उसके तथ्यों पर जाते हैं तो विश्वास अपने आप हो जाता है।
यह भी पढ़ें:ये है वो कुर्सी जिस पर जो भी बैठा फिर बैठने लायक नहीं बचा-अब तक कितने मरे पढ़े रहस्य
आज हम आपको इंडिया के ही एक गांव की अनोखी सच्चाई से रूबरू करवाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का एक गांव है रजवारा जोकि ललितपुर जिले में आता है। गांव में पुरुष कम और महिलाएं ज्यादा हैं, हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर ज्यादातर महिलाएं विधवा है। आपको बता दें कि इस गांव में मुश्किल से कोई ऐसा घर होगा जिसमें कोई महिला विधवा नहीं हो। विधवा होने कारण भी चौंका देने वाला है, क्योंकि इस गांव में हर घर में कच्ची शराब (liquor) की भट्ठियां चलती हैं, इसी कारण यहां के युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी नशे के आदी हो चुके हैं। इसके चलते गांव में पुरूषों की औसत आयु 20 से 40 वर्ष ही रह गई है।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया का डाइवोर्स होटल- यहां पर ठहरते ही हो जाता है तलाक
कहते हैं कि इसलिए इस गांव में कोई अपनी बेटी की शादी करवाने को भी आसानी से तैयार नहीं होता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद वह विधवा (Widow) हो जाएगी। इसलिए गरीब या कोई मजबूर ही इस गांव में अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार हो पाता है। इस गांव के लोगों की दिन की शुरुआत शराब से ही होती है, जिससे गांव का माहौल कुछ अलग जैसा ही है।