- Advertisement -
शिमला। बीजेपी (BJP) प्रदेशाध्यक्ष की चर्चाओं के बीच आज राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी (Rajya Sabha MP Indu Goswami) ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की। यह मुलाकात सचिवालय में हुई। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इंदु गोस्वामी ने कहा कि वह तीन दिन पहले भी पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ कामों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मिली थीं। वह बेशक अब राज्यसभा सांसद बन गई हैं, लेकिन उन्होंने 2017 का चुनाव पालमपुर से लड़ा है। इसलिए पालमपुर (Palampur) का विकास भी उनका लक्ष्य है। वह बीजेपी मंडल के साथ सहयोग कर रही हैं।
मंडल पदाधिकारी व पार्षद सीएम जयराम ठाकुर से मिलना चाहते थे। इसके लिए 9 जुलाई यानि आज की तिथि निर्धारित की गई थी। आज वह प्रतिनिमंडल के साथ सीएम जयराम ठाकुर से मिलीं। अभी पंचायत व नगर निकायों के चुनाव होने हैं। साथ ही पालमपुर में कुछ उद्घाटन भी होने हैं। इन्हीं सब मुद्दों पर सीएम जयराम ठाकुर से चर्चा हुई है। सोशल मीडिया में प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर उन्होंने कहा कि वह इस विषय में कुछ नहीं कहना चाहती हैं। जो कुछ भी बोलेंगे पार्टी वाले बोलेंगे और जो भी निर्णय होगा पार्टी का होगा।
- Advertisement -