-
Advertisement

बुर्का पहन राखी सावंत ने दोस्तों के साथ की इफ्तार पार्टी, धर्म बदलने के बाद पहली बार रखा रोजा
नौटंकी करने में माहिर बाॅलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Bollywood actress Rakhi Sawant) इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर खासी चर्चा में है। राखी ने पिछले वर्ष आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ गुपचुप निकाह कर सबको हैरान कर दिया था। इतना ही ही नहीं राखी ने आदिल संग निकाह कर इस्लाम कबूल कर अपना नाम राखी से बदलकर फातिमा (Rakhi to Fatima) रख लिया था। ऐसे में अब एक्ट्रेस (Ramadan) रमजान के महीने में रोजा (Roza) रख रही है, जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। धर्म बदलने के बाद राखी सावंत ने पहली बार रोजा रखा है।
View this post on Instagram
खजूर के साथ अपना रोजा खोला
राखी सावंत ने पहले ही कहा था कि भले ही आदिल उनके साथ बुरा व्यवहार करें, लेकिन वह रोजा जरूर रखेंगी। इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपना रोजा खोलने इफ्तार पार्टी में पहुंचीं, जहां उनके दोस्त भी शामिल हुए थे। वायरल वीडियो में राखी सावंत बुर्का पहने नजर आईं और उन्होंने नकाब हाथ में ले रखा था, लेकिन नकाब उनके हाथ से नीचे गिर (Niqab Falls Down) जाता है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में राखी सावंत जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही है। उनके साथ उनकी दोस्त भी नजर आ रही है। राखी सावंत ने रोजा खोलने से पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर अल्लाह की इबादत की और खजूर के साथ अपना रोजा खोला।