-
Advertisement
हिमाचल में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, मामला दर्ज
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक नाबालिग (Minor) का अपहरण (Kidnaping) कर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। घटना शिलाई (Shillai) क्षेत्र की है। पीड़ित नाबालिगा के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक नाबालिग को भगा कर अपने घर ले गया। जब युवक के परिजनों को पता चला तो आरोपी ने डर के मारे दूसरे दिन आनन-फानन में नाबालिग को उसके घर छोड़ आया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के मंडी से 17 वर्षीय नाबालिग लापता, पिता ने जताई अपहरण की आशंका
बताया जा रहा है कि लड़की की माता किसी रिश्तेदार में गई थी। वापस घर पहुंचने पर पीड़िता ने सारी बात अपनी माता को बताई। जिसके बाद पीड़िता की माता ने शिलाई पुलिस (Shillai Police) में मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पीड़ित नाबालिग को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां उसके बयान की वीडियोग्राफी हुई। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group