-
Advertisement
ऊना जिला में दो किशोरियों से दुष्कर्म: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 13 साल की किशोरी से किया दुष्कर्म
ऊना। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में दुष्कर्म (Rape) की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामले ऊना जिला (Una District) से सामने आए हैं। यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म कर डाला। वहीं एक नौवीं कक्षा की छात्रा का उसकी ही मां ने 28 वर्षीय युवक से विवाह करवा दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:एक साल पूर्व नाबालिग से किया था दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई 20 साल कठोर कारावास की सजा
पहला मामला ऊना जिला के थाना गगरेट से सामने आया है। यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग (65 year old Man) पर 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब 13 साल की बालिका पेट दर्द की शिकायत (Complaint) लेकर अस्पताल गई और जांच करने पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि इस बच्ची को करीब 6 माह से पेट दर्द की शिकायत थी जिसका उपचार परिजन अलग-अलग चिकित्सकों से करवाते रहे। लेकिन गुरुवार शाम एक चिकित्सक ने बच्ची की पूरी जांच करने के दौरान उसके साथ दुष्कर्म के तथ्य का खुलासा किया।
यह भी पढ़े:हिमाचल में 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी अरेस्ट
मामले की जब मालूमात हासिल की तो पता चला कि उसी के 65 साल के मकान मालिक (landlord) ने 6 माह पूर्व उसके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था। वही उसने बच्ची को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के संबंध में भी डराया धमकाया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को इस बार एक शिकायत सौंपी और पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 65 वर्षीय आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम
वहीं दूसरा मामला उपमंडल बंगाणा (Bangana) से सामने आया है। यहां के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा की जबरन 28 वर्षीय युवक से शादी करवा दी गई। मामले की भनक लगते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम (Child Helpline Team) पीड़िता के घर पहुंची और पीड़ित बच्ची से बातचीत कर पूरे मामले का ब्यौरा हासिल किया। इसके बाद टीम ने घटना के संबंध में महिला थाना पहुंचकर घटना शिकायत सौंपी। बताया जा रहा है कि चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला स्तरीय टीम को 1098 नंबर पर मामले की सूचना मिली थी। टीम को पता चला कि नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा की जबरन शादी (Forced Marriage) कर दी गई है। जब चाइल्ड हेल्पलाइन टीम संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य तमाम लोगों के साथ पीड़िता के घर पहुंची, तो वहां घर में उन्हें कोई भी नहीं मिला। टीम ने पीड़ित बच्ची की मां से फोन पर बात कर घटना की जानकारी लेनी चाहीए तो उन्होंने बच्ची के ससुराल में होने की बात कही।
पति ने जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए
चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के साथ काउंसलिंग की, तो पता चला कि पीड़िता की मां ने ही जबरन उसकी शादी करीब 28 वर्षीय व्यक्ति के साथ कर दी है। शादी के बाद पति ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत बाद आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता से दुष्कर्म के आरोप में हरोली उपमंडल के बीड़दवाल (दुलैहड़) निवासी अजय कुमार और पीड़िता की मां के खिलाफ केस करते हुए जांच शुरू कर दी है।