-
Advertisement

बाढ़ में बहती लकड़ी देख भड़के राठौर, बोले-वन विभाग जिम्मेदारी का ठीक से नहीं निभा रहा
Kuldeep Singh Rathore: ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में अवैध पेड़ कटान का मुद्दा उठाया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है। यह हर साल का क्रम बन गया है और प्रदेश आपदा से उभरता है फिर आपदा आ जाती है। यह बहुत गंभीर विषय बन गया है। राठौर ने कहा कि नाले में बहती सैंकड़ों टन लकड़ी के वीडियो सामने आए हैं। यह साफ तौर पर अवैध खनन और पेड़ों की कटाई की ओर इशारा करते हैं। पिछले साल भी ऐसे मंजर देखने को मिले थे। राठौर ने आरोप लगाया कि वन विभाग अपनी जिम्मेदारी का ठीक से पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि वे इस मामले में तुरंत संज्ञान लें और अवैध खनन और अवैध पेड़ों के कटान पर एक्शन लें। राठौर ने कहा कि वन विभाग सीएम के पास है, ऐसे में इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
आपातकाल को लेकर देशभर में झूठ फैला रही बीजेपी
राठौर ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के हिमाचल दौरे को निशाने साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आपातकाल को लेकर देशभर में झूठ फैला रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कहना है कि देश में 2014 के बाद बोलने की आज़ादी मिली ठीक नहीं है। आज देश में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, यह अघोषित आपातकाल है। आपातकाल के दौरान संपूर्ण क्रांति के नाम पर विद्यार्थी, मजदूरों और अर्धसैनिक बलों को भड़काया गया था। इस पर कार्रवाई करना आवश्यक था और देश के हालात सुधरने के बाद वैलेट पेपर पर चुनाव हुए। उन्होंने कहा कि देश में जनता पार्टी की सरकार बनी, लेकिन अढ़ाई साल में ही मनमुटाव के कारण गिर गई।
बीजेपी वाशिंग मशीन बन गई है
राठौर ने किरेन रिजिजू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किरेन रिजिजू का बयान 2014 के बाद बोलने की आजादी मिली ठीक नहीं है। यह बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है। बीजेपी आज अपने ही बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को नकारने का काम कर रही है। राठौर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अपने विरोधियों को दबाने के लिए ED और CBI जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन बन गई है पार्टी में जाने वाले भ्रष्टाचार के आरोपी नेता साफ होकर निकलते हैं। राठौर ने कहा कि न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह अघोषित आपातकाल की निशानी है।
संजू चौधरी