कुलदीप सिंह राठौर बोले, राजनीतिक लाभ के लिए आप और बीजेपी करवा रहीं सांप्रदायिक हिंसा

पटियाला में हुई हिंसा पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता का बड़ा बयान

कुलदीप सिंह राठौर बोले, राजनीतिक लाभ के लिए आप और बीजेपी करवा रहीं सांप्रदायिक हिंसा

- Advertisement -

शिमला। पंजाब (Punjab) के पटियाला में हुई हिंसा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने बड़ा बयान दिया है। राठौर ने आप पर पंजाब को अशांत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है। पंजाब की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी तक दी है और अगर इसे अब फिर से खंडित करने का कोई प्रयास किया जाता है तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं।


यह भी पढ़ें:कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी ही पार्टी को दे डाली वॉर्निंग, क्या बोल गए राष्ट्रीय प्रवक्ता, जानें यहां

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सोची समझी रणनीति के तहत पंजाब को अशांत करने की कोशिश की जा रही है। पंजाब में शांति बहाली कांग्रेस सरकार ने पूर्व सीएम सरदार बेअंत सिंह (Sardar Beant Singh) के नेतृत्व में कायम की थी, पर दुर्भाग्यपूर्ण आज यह शांति अशांति में बदल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की एकता और अखंडता के लिए उनके नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानी दी है और अगर इसे अब फिर से खंडित करने का कोई प्रयास किया जाता है तो कांग्रेस (Congress) चुप बैठने वाली नही।

यह भी पढ़ें:हिमाचल: कुलदीप राठौर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एआईसीसी के प्रवक्ता बनाए

राठौर ने आरोप लगाया है कि हाल ही में देश मे हुई हिंसक घटनाएं सुनियोजित रणनीति का एक हिस्सा है जो लोगों की ज्वंलत समस्यों बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से उनका ध्यान हटाने के मकसद से की जा रही है। उन्होंने कहा की बीजेपी (BJP) देश मे साम्प्रदयिक ताकतों को बढ़वा दे रही है।उन्होंने कहा कि देश में लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने व धुर्वीकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। राठौर ने कहा कि पंजाब में देश विरोधी ताकतें फिर से अपना सिर न उठाएं, इसके लिए कड़े और लोगों की सुरक्षा के समय रहते उचित कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच नफ़रत न फैले, आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए राष्ट्र विरोधी ताकतों से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए।

प्रतिभा सिंह के पदग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस के जिला अध्यक्षों से 5 मई को प्रदेश कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) के पदग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए अपने-अपने जिलों व सभी ब्लॉकों से पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में इस समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। राठौर ने आज सभी जिलाध्यक्षों (District Heads) से फोन कर उन्हें इस समारोह को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने समर्थकों के साथ आने को कहा है। राठौर ने आज यहां 5 मई को आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए पार्टी पदाधिकारियों से इसके आयोजन और व्यवस्था की जानकारी भी ली।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

- Advertisement -

Tags: | AAP | Kuldeep Singh Rathore | Shimla news | himachal AAP | Patiala Violence | Pratibha Singh | BJP | Himachal News | All India Congress Committee | Himachal BJP
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है