-
Advertisement
डिपुओं सहित अब लोकमित्र केंद्रों पर भी मिलेगा सस्ता राशन, जेब पर कम पड़ेगी मार
हिमाचल में डिपुओं (Deputies) के अलावा अब लोकमित्र केंद्रों में भी बाजार से सस्ता राशन मिलेगा। प्रदेश में करीब चार हजार के करीब लोकमित्र केंद्र (LokMitra Center) है। इन केंद्रों पर करीब 18.50 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं (Ration Card Consumers) के साथ-साथ अन्य लोगों को भी बाजार से 15 फीसदी सस्ता राशन मिलेगा। इसमें आटा, चावल, मसाले, हर तरह की दालें, साबुन, वाशिंग पाउडर, क्रीम तथा अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं शामिल हैं। यह सामान नामी कंपनियों (Companies) का होगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने सामान उपलब्ध करवाने वाली करीब 12 नामी कंपनियों के साथ एमओयू (MOU) साइन किए हैं। लोक मित्र केंद्रों के संचालक सीएससी-ई स्टोर कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः इस महीने डिपुओं में 15 से 20 रुपए सस्ता मिलेगा राशन
मार्च से शुरू हो जाएगी सप्लाई
खाद्य आपूर्ति निगम (Food Supply Corporation) ने लोक मित्र केंद्र संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपने केंद्रों में सामान रखने के लिए जगह उपलब्ध करवा लें। मार्च से यह सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। लोक मित्र केंद्र संचालकों का 10 फीसदी कमीशन (Commission) रहेगा। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए खाद्य आपूर्ति निगम ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा लोकमित्र केंद्र संचालक की मांग पर भी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम की मानें तो डिपुओं में भी सस्ते सामान की सप्लाई भेजी जाएगी। प्रदेश के कई डिपुओं में जगह की तंगी है। ऐसे में सरकार ने लोगों को लोकमित्र केंद्रों में सामान उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें:घर बैठे राशनकार्ड में ऐसे जोड़ें नए सदस्य, वरना नहीं मिलेगा उनके हिस्से का राशन
जांच के बाद लोक मित्र केंद्रों में भेजा जाएगा सामान
लोक मित्र केंद्रों में यह सामान जांच के बाद ही भेजा जाएगा। अगर किसी कंपनी का सैंपल फेल (Sample Failed) होता है तो उक्त कंपनी पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:राशन कार्ड में मोबाइल नंबर को करें अपडेट, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस
इन कंपनियों का सामान आएगा लोक मित्र केंद्रों में
टाटा, मार्बल, अल्फा, मदर च्वॉयस, देव दर्शन धूप, फार्मा फील्ड आदि कंपनियां शामिल हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajendra Garg) ने कहा कि लोकमित्र केंद्रों में सस्ता राशन और रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार की ओर से विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च और अप्रैल से सप्लाई कर दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page