-
Advertisement
क्या आपने कर्ज लिया है-पढ़ लेने ये रपट राहत की चल रही है बात
कोरोना संक्रमण के बीच चल रही मंदी की मार में कर्ज लेने वालों पर (Reserve Bank of India) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कुछ दरियादिली दिखाने के मूड में है। हिंदुस्तान की एक रपट के मुताबिक आरबीआई एजुकेशन लोन (Education Loan) व एक बार कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग कराने वाले कारोबारियों को राहत (Relief) देने पर विचार कर रहा है। रपट में बताया गया है कि बैंकों के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में आरबीआई के सामने इससे जुड़े प्रस्ताव रखे गए हैं। बैंकों ने आरबीआई गवर्नर से कर्ज की रिस्ट्रक्चरिंग (Restructuring)स्कीम का दायरा बढ़ाने की मांग की है। बैंकों ने आरबीआई से 25 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज को भी रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम में शामिल करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कैश लेकर अब बैंक खुद चलकर आएगा आपके घर-हो जाएं ऐसे टेंशन फ्री इसे पढ़ने के बाद
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते बैंक ना केवल पहले से रिस्ट्रक्चरिंग करा चुके छोटे कारोबारियों को राहत देने के पक्ष में हैं बल्कि इसमें और बैंकों की तरफ से इसके एवज में रखी जाने वाली प्रोविजनिंग रकम में भी कमी की मांग कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में बैंकों (Bank) ने आरबीआई को बताया है कि आकर्षक दरों पर स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरी चीजों के लिए कर्ज (Loan) दिया जाना चाहिए। ये कर्ज ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinders) बनाने वाले कारोबारियों अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट लगाने जैसे काम के लिए दिया जाना चाहिए। बताया जाता है कि आरबीआई (RBI) की तरफ से बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द इस महीने की शुरुआत में किए गए ऐलानों पर अमल करना शुरू करे ताकि कारोबारियों और आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। ऐसा भी बताया गया है कि आरबीआई अगले माह की शुरुआत में नए सिरे से राहत का ऐलान कर सकता है।