-
Advertisement
अब सरकार बांटेगी 35,000 करोड़ रुपए, इन लोगों के अकाउंट में आएगा पैसा
भारतीय रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय की तरफ से बैंकों को लेकर समय-समय पर कई कदम उठाए जाते हैं। अब आरबीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि देश के हर एक जिले में बैंकों द्वारा एक अभियान चलाया जाएगा, जो कि जून, 2023 से शुरू होगा।
आरबीआई (Reserve Bank of India) का कहना है कि देश के हर एक जिले के बैंक बिना दावे वाली जमा के टॉप 100 खातों का निपटान करने के लिए 100 दिनों तक ये विशेष अभियान चलाएंगे।
गौरतलब है कि बैंक खातों में दस साल तक निष्क्रिय पड़े हुए पैसे को बिना दावे वाली जमा राशि कहा जाता है। वहीं, इन खातों को बैंक रिजर्व बैंक के जमाकर्ता शिक्षण एवं जागरूकता कोष में स्थानांतरित कर देते हैं। ऐसे में इसी तरह के खातों के निपटान के लिए देश के हर एक जिले में सभी बैंक 100 अग्रणी खातों को चिह्नित करेंगे।
बता दें कि हाल ही में आरबीआई (RBI) ने बिना दावे वाली जमा राशि के निपटारे के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल बनाने की भी घोषणा की थी। जिसके तहत पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने फरवरी, 2023 तक बिना दावे वाली करीब 35,000 करोड़ रुपए की राशि रिजर्व बैंक को ट्रांसफर की थी।
ये होती है अनक्लेम्ड राशि
ध्यान रहे कि अनक्लेम्ड राशि उन लोगों की राशि है जो लोग अपने खातों को बंद करने में विफल रहे हैं या फिर मैच्योर एफडी को भुनाने के लिए बैंकों को सूचित करने में विफल रहे हैं। इसके अलावा मृतक जमाकर्ता जिनके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बैंकों के खिलाफ दावा दायर करने में विफल रहे हैं।
यह भी पढ़े:1 अगस्त से लागू होगा GST का नया नियम, इन कंपनियों पर पड़ेगा असर