- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कैबिनेट में फेरबदल (Cabinet reshuffle) की संभावनाओं को नकारते हुए कहा कि उनके दिल्ली दौरे को फेरबदल से नहीं देखा जाना चाहिए। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण वे लंबे समय से दिल्ली नहीं गए थे ऐसे में कई विषय थे जिनमें चर्चा करनी है, इसीलिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। प्रदेश के विकास व संगठन के कार्यों पर चर्चा होनी बहुत जरूरी है। जयराम ठाकुर का शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। वे वहां पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले गुरुवार देर शाम को उन्होंने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीन महासचिव त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्वाल के साथ बैठक की । इस दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की। दिल्ली में शनिवार को बैठक के बाद अगले दिन रविवार को सीएम जयराम वापस शिमला लौट आएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम कुछ विषयों और प्रदेश सरकार की अब तक की परफॉर्मेंस पर पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट देंगे। ज्वालामुखी प्रकरण और रमेश धवाला की नाराजगी पर भी चर्चा होनी संभव है।
सीएम जयराम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना (Corona) के मामले में लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। अभी खतरा टला नहीं है। सरकार ने कुछ छूट तो दी है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे मामले बढ़े हैं। सर्दियां आ चुकी है। इसलिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बड़ा है लेकिन गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों की ही मृत्यु हुई है जो दुखद है। सीएम ने कहा कि सरकार ने शादियों में अधि्क लोगों के शामिल होने की छूट दी है लेकि लोग अभी भी अधिक संख्या में शामिल हो रहे हैं जो ठीक नहीं है। लोगों को जागरूक होकर खुद ही एहतियात बरतनी चाहिए। पत्रकार अर्नव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर सीएम जयराम ने कहा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पिछले कुछ समय से ऐसे काम कर रही है जो लोकतंत्र के खिलाफ है। अमेरिका का राजदूत से मुलाकात पर जयराम ने कहा कि भारत व अमेरिका का संबंध काफी अच्छे रहे हैं, टूरिज्म आदि अन्य विषयों पर उनके साथ चर्चा की जाएगी।
- Advertisement -