-
Advertisement
क्रिसमस पर हिमाचल में रिकार्ड पर्यटकों ने मारी एंट्री, शिमलाए अटल टनल पहुंचे 51 हजार वाहन
शिमला। हिमाचल में क्रिसमस (Christmas) और नव वर्ष पर शिमला सहित प्रदेश के पर्यटक स्थनों पर सैलानियों (Tourists) का खूब सैलाब उमड़ा। शिमला के रिज और अटल टनल के आसपास तिल धरने को जगह नहीं बची। हालांकि बर्फ की चाह लेकर हिमाचल आए पर्यटकों को थोड़ी निराशा जरूर हुई। शिमला और अटल टनल (Atal Tunnel) में दो दिन में रिकार्ड पर्यटक (Record Tourists) पहुंचे हैं। पिछले 24 घंटों में इन दोनों प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर 51 हजार से ज्यादा पर्यटक वाहनांे ने एंट्री की है। राजधानी शिमला (Shimla) की बात की जाए तो यहां शोघी बैरियर से 32 हजार पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया है, जबकि 19 हजार 383 गाड़ियों ने रोहतांग टनल को क्रॉस किया है। हिमाचल में रिकार्ड तोड़ पर्यटकों के आने से होटल कारोबारियों के चेहरे पर भी रौनक छा गई है। वहीं रोहतांग टनल में पर्यटकों की आमद बढ़ने से लाहुल स्पीति में पर्यटन को पंख लगे हैं। पर्यटन विभाग (Tourist Department) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 25 दिसंबर से आज सुबह 8 बजे तक 10 हजार 689 गाड़ियों ने रोहतांग टनल से लाहुल स्पीति में एंट्री कीए जबकि 8694 गाड़ियां रोहतांग टनल से बाहर आईं।
यह भी पढ़ें- सुक्खू सरकार का बड़ा फैसलाः कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज सस्पेंड, भर्तियों पर रोक
हिमाचल में बर्फ की दीदार करने के लिए भी भारी संख्या में पर्यटक अटल टनल रोहतांग का रूख कर रहे हैं। लाहुल स्पीति में बर्फ से लकदक कर रहे पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। रोहतांग पहुंचने वाले पर्यटक सोलंगनाला गुलाबा पहुंच रहे हैं। इससे यहां पर भी पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ गई है।
न्यू इयर के जश्न की तैयारियां शुरू
क्रिसमस पर हिमाचल पहुंचे रिकार्ड तोड़ पर्यटकों से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं। क्रिसमस के बाद अब पर्यटन कारोबारियों को न्यू इयर (New Year) का इंतजार है। हालांकि न्यू इयर के लिए भी पर्यटकों ने पहले ही होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रखी है। प्रदेश भर के पर्यटक स्थलों पर होटल 90 फीसदी बुक हो गए हैं। होटल मालिकों ने पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के पैकेज शुरू कर दिए हैं।
क्रिसमस की रात रिज पर हंगामा
राजधानी शिमला के रिज पर क्रिसमस की रात को कुछ पर्यटकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। बाहरी राज्य से आए कुछ युवक पुलिस से भी उलझ गए। बताया जा रहा है कि यह सभी युवक हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि बीती आधी रात को कुछ युवकों ने रिज पर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। नो स्मोकिंग जोन में यह युवक सिगरेट पीने लगे। जब इन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे हाथापाई पर उतर आए। जिसके बाद पुलिस इन युवकों को थाने ले आई। वहीं एहतियात के तौर पर रात को रिज को पुलिस खाली करवा दिया।