-
Advertisement
सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए 90 पदों पर भर्ती शुरू, 10+2 कर सकते हैं अप्लाई
देश की सेवा का जज्बा लिए बहुत सारे युवा भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं। अगर आपने भी 12वीं पास किया है और 10+2 TECHNICAL ENTRY SCHEME – 50 के तहत सेना में भर्ती होना चाहते है तो ये बेहतर अवसर आप के लिए हैं। इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और पहली जून से 90 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गयी है।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों ने मान्यता बोर्ड/संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं मैथ विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही अभ्यर्थी ने जेईई मेन 2023 में भाग लिया हो।
आयु सीमाः अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु साढ़े सोलह वर्ष से कम एवं साढ़े 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से पहले एवं 1 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो।
विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ओर से जारी की गयी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम-50 भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इसके बाद अब साइन इन करके आवेदन पत्र में मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
यह भी पढ़े:कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए 16 जून से धर्मशाला के साई मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली