-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती प्रक्रिया की स्थगित
ऊना। हिमाचल में कोरोना महामारी के बीच सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं (Competitive exams) स्थगित की जा रही हैं। इस कड़ी में शनिवार को जिला ऊना में डीसी कार्यालय (DC office Una) में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए दस्तावेजों के सत्यापन तथा मूल्याकंन की प्रक्रिया को भी आगामी आदेशों तक स्थगित (Postponed) कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Jobs: एनटीपीसी में होने जा रही 280 पदों पर भर्ती, 40 हजार है सैलरी
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त ऊना डॉ. रेखा कुमारी ने बताया कि मूल्याकंन प्रक्रिया 27, 28, 29 व 31 मई को निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) व सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बंद होने की वजह से इसे आगामी आदेशों तक स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवीनतम जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार वेबसाइट https://hpuna.nic.in/ पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group