-
Advertisement
हिमाचल के युवाओं के पास नौकरी पाने का मौका, दस से 15 हजार मिलेगी सैलरी
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) के युवाओं के पास एक बार फिर से नौकरी पाने का मौका है। इच्छुक उम्मीदवारों को 17 मई तक अपने प्रमाण पत्र (Certificate) जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में जमा करवाने होंगे। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू (Kullu) मनोरमा देवी ने बताया कि कंपीटेंट ऑटोमोबाइल कंपनी लिमिटेड भुंतर जिला कुल्लू पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सेल एग्जीक्यूटिव (Sale Executive) और अकाउंटेंट के 10-10 पदों पर भर्ती करने जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हो रही है बंपर भर्ती, 400 को मिलेगी नौकरी; कल से शुरू होंगे कैंपस साक्षात्कार
अकाउंटेंट के पद के लिए अभ्यर्थी को वाणिज्य संकाय में पैरा स्नातक व सेल एग्जीक्यूटिव पद हेतु स्नातक की योग्यता होना अनिवार्य है । आयु सीमा 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 10000 से 15000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा तथा कार्य का स्थान मंडी और कुल्लू होगा । इच्छुक उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्र जिला रोजगार कुल्लू में 17 मई, 2022 को शाम पांच बजे से पहले जमा करवा सकते हैं या ईमेल [email protected] पर भी भेज सकते है।