- Advertisement -
हमीरपुर। एचपीएसएससी हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने जेओए पोस्ट कोड 903 का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। यह परीक्षा 82 पदों के लिए 19 दिसंबर 2021 को ली गई थी। आयोग के सचिव (Secretary of The Commission) डॉक्टर जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस पोस्ट कोड के लिए 46581 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि 20833 अभ्यथियों ने परीक्षा दी थी।
इनमें से 842 अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) के लिए बुलाया जाएगा। टाइपिंग टेस्ट पांच से सात मई को सुबह साढ़े नौ बजे हमीरपुर चयन बोर्ड परिसर में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रोलनंबर आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर चेक कर सकते हैं।
12 दिसंबर, 2021 को ली गई क्लर्क पोस्ट कोड 918 का भी रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 11 पदों के लिए ली गई थी। 46684 अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया था, जिसमें से 16207 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इस परीक्षा में 119 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनका भी टाइपिंग टेस्ट चार मई को होगा।
- Advertisement -