-
Advertisement
हिमाचली अपनी शिकायतें अब दिल्ली-चंडीगढ़ में भी करा सकेंगे दर्ज, पढ़ें मतलब की है बात
शिमला। दिल्ली (Delhi), चंडीगढ़ (Chandigarh) और उसके आसपास रहने वाले हिमाचल (Himachal) के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सीएम विंडो (CM Window) खोले गए हैं। अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्या, शिकायत या फिर सुझाव देना चाहता है तो वह हिमाचल सदन नई दिल्ली (Himachal Sadan New Delhi) और हिमाचल भवन चंडीगढ़ (Himachal Bhawan Chandigarh) में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दे सकता है।
यह भी पढ़ें: सीएम से चाँद मांग कर देखो, वो भी दे देंगे
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के लिए हिमाचल सदन नई दिल्ली में स्थापित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दूरभाष नंबर 011.21610380 और हिमाचल भवन चंडीगढ़, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में दूरभाष नंबर 0172-2637504 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। इन शिकायत निवारण प्रकोष्ठों में शिकायत अथवा सुझाव देने के लिए ड्रॉप बॉक्स (Drop Box) भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल के लोगों की शिकायतों का तत्काल समाधान एवं सुझावों पर समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।