-
Advertisement

जमीन की रजिस्ट्री व डिमार्केशन होगी ऑनलाइन, पटवारियों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री (online register) शुरू कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश की 175 तहसीलों में से 173 तहसीलों को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके चलते अब प्रदेश के लोगों को जमीन से जुड़े मसलों के लिए पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले: उपचुनाव जीत कर सरकार बनाने के सपने देख रहे कांग्रेसी, नहीं होंगे साकार
हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने बताया कि ई हिम भूमि के माध्यम से अब प्रदेशवासी अपने घर बैठे ही सॉफ्टवेयर पर जमीन, मकान, डिमार्केशन आदि रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्री होने के चलते लोग ठगी का शिकार भी नहीं हो सकेंगे। ओंकार शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री करवाने वाला व्यक्ति खुद ही रजिस्ट्री के लिए दिन और टाइम का निर्धारण कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मियों को सख्त दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।