-
Advertisement
दिल्ली से शिमला के लिए नियमित हवाई उड़ानें आज से हुई शुरू, ढाई वर्ष से बंद थी सेवाएं
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर है। राजधानी शिमला से दिल्ली के लिए ढाई साल बार आज फिर से नियमित हवाई सेवा( Regular air service) शुरू कर दी गई है। आज सुबह 7:10 बजे एटीआर 48 सीटर जहाज ने दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान भरी और 8 20 बजे शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे पर लैंड किया। वापसी के लिए 8:50 बजे शिमला से उड़ान भरी और 10.00 बजे दिल्ली में लैंड किया।
शिमला,हिमाचल आने वाले सैलानियों का सपना हुआ पूरा शिमला से फ़्लाइट हुई शुरू..
धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं धन्यवाद केन्द्र सरकार।@hp_tourism @tourismgoi pic.twitter.com/YjEpjIrW9d
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 26, 2022
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि दिल्ली से शिमला के लिए हवाई उड़ान सेवा फिर से शुरू कर दी गई है और शिमला से पहली उड़ान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी है। मुझे खुशी है कि पर्यटन स्थल के रूप में शिमला( Shimla) को एक बार फिर यह सेवा मिली है और इससे शिमला जिले को व्यापक लाभ होगा।उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस मामले को केंद्र में उठाया था और सांसद के रूप में लोकसभा में उड़ान फिर से शुरू करने के लिए यह मामला उठाया था। इस मामले पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ विस्तार से चर्चा की गई और उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि शिमला के लिए उड़ान जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी।इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला ग्रामीण के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे पर दीप प्रज्जवलित किया।
Alliance Air is pleased to re-commence Delhi-Shimla-Delhi flight. Hon'ble Minister of State(Civil Aviation) and Chief Minister of Himachal Pradesh inaugurated the flight.@JM_Scindia @Officejmscindia @Gen_VKSingh @MoCA_GoI @Pib_MoCA pic.twitter.com/c25nk7DHRk
— Alliance Air (@allianceair) September 26, 2022
जाहिर है फरवरी 2020 से दिल्ली-शिमला के लिए हवाई उड़ानें बंद थीं। एलाइंस एअर एविएशन लिमिटेड के उप इंजीनियर विपणन यशवर्धन सिंह( Yashvardhan Singh, Deputy Engineer Marketing, Alliance Air Aviation Ltd.) ने कहा कि पहले ये उड़ानें 6 सितंबर से शुरू होनी थीं। लेकिन किन्हीं कारणों से यह नहीं हो सका। अब हवाई उड़ान का ट्रायल सफल रहने के बाद आज से नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं। यात्री अधिक जानकारी के लिए www.alignsair.in में लॉग इन करके सीट बुक कर सकते हैं। एक तरफ का किराया प्रति सीट 2,141 रुपये तय किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर के पर्यटक जो सीधे शिमला आना चाहते हैं, उनकोइस हवाई यात्रा शुरू होने से बड़ी राहत मिली है। अभी तक सारे पर्यटकदिल्ली से चंडीगढ़ हाईवे के जरिये ही शिमला पहुंचते थे। इस सड़क मार्ग को तय करने में करीब आठ घंटे लगते थे और इतना ही वक्त आने में लगता था। यानि कुल 16 घंटे का ये सफर अब सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी और पैसा भी कम खर्च होगा।