-
Advertisement
चुनाव ड्यूटी के दौरान लापता संजीव का नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस मामले को करेगी रिक्रिएट
पंकज नरयाल, धर्मशाला। चुनाव ड्यूटी (Election Duty) के दौरान करीब 2 माह से लापता संजीव कुमार (Missing Sanjeev Kumar) का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। शनिवार को संजीव कुमार के परिजनों ने कांगड़ा जिला के एएसपी हितेश लखनपाल से मुलाकात की तथा पुलिस प्रशासन से संजीव कुमार को ढूंढने की मांग की। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जयसिंहपुर (Jasinghpur) के आशापुरी पोलिंग बूथ पर चुनाव ड्यूटी देने गया नगरोटा बगवां के रौंखर निवासी संजीव कुमार करीब 2 माह से लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। चार बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई परिणाम ना निकलने पर शनिवार को संजीव के परिजन धर्मशाला में एएसपी हितेश लखनपाल से मिले।
यह भी पढ़े:साथियों के साथ जंगल में शिकार करने गया था , गोली लगने से गई जान
12 नवंबर, 2022 को आशापुरी बूथ के प्रजाइडिंग आफिसर ने सुबह चार बजे दूरभाष से जयसिंहपुर स्थित कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनकी पार्टी में शामिल एपीआरओ संजीव कुमार निवासी रौंखर की तबीयत बिगड़ गई है, इसलिए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को ड्यूटी पर भेजा जाए। इस बीच जब उस क्षेत्र के सेक्टर आफिसर वहां पहुंचे तो संजीव वहां से पैदल ही कहीं चला गया। इसके बाद संजीव कुमार ने ना तो एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट की और ना ही घर पहुंचा।
घर चलाने के साथ बच्चों की पढ़ाई करवाना हुआ मुश्किल
संजीव कुमार के ससुर मदन लाल ने बताया कि वह शनिवार को एएसपी हितेश लखनपाल से मिले। एएसपी ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी। उन्होंने बताया सोमवार को उन लोगों के भी बयान दर्ज होंगे। जिन्होंने अभी तक इस मामले में अपने बयान नही दिए हैं। मदन लाल ने कहा कि संजीव के लापता (Missing) होने के चलते परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। परिवार में संजीव ही कमाने वाला है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। परिवार का कमाने वाला लापता हो तो परिवार कैसे चल सकता है।
क्या कहते हैं एएसपी हितेश लखनपाल
जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल (ASP Hitesh Lakhanpal ) ने कहा कि पुलिस इस मामले को रिक्रिएट (Recreate Case) करेगी तथा पूरी जांच करेगी। उन्होंने कहा मोके पर जो रजाइयां जली पाई गई थी। उन्हें फॉरेंसिक लैब में जांच को भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने अभी बाकी है। उन्होंने कहा पुलिस ने लापता संजीव कुमार के परिजनों के बयानों को भी दर्ज किया है। एएसपी ने कहा मामले को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है और इस मामले में अनछुए पहलुओं पर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जल्द ही कुछ ना कुछ नया निकलकर सामने आएगा। पुलिस की जांच इस मामले में लगातार जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group