-
Advertisement
हमीरपुर के गांधी चौक की बदलेगी तस्वीर, जल्द शुरू होगा जीर्णोद्धार का कार्य
हमीरपुर। जिला हमीरपुर मुख्यालय के गांधी चौक (Gandhi Chowk) में स्थित गांधी स्मारक का जीर्णोद्धार कार्य (Renovation Work) जल्द ही शुरू किया जाएगा। नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) ने दिल्ली की एक निजी कंपनी के साथ करार किया है। कंपनी की ओर से गांधी चौक स्मारक भवन के ढांचे को तोड़कर नया बनाया जाएगा। स्मारक कार्य के लिए कंपनी की ओर से लगभग 15 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्य 6 माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इसका पूरा खर्च कंपनी अपने स्तर पर करेगी। कंपनी की ओर से मरम्मत कार्य विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:मंडी में फोरलेन कटिंग से तीन गांवों पर मंडराया खतरा, प्रशासन ने बंद करवाया काम
वर्तमान में गांधी चौक स्मारक (Gandhi Chowk Memorial) में जगह-जगह पोस्ट और बोर्ड लगे हुए हैं, जो कि गांधी चौक की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे हैं। ऐसे में चौक का जीर्णोद्धार होने से इसकी सुंदरता बढ़ेगी। लोगों को बैठने के लिए बेंच, पंखे, कूलर आदि लगाए जाएंगे। इससे राहगीरों को बैठने की उचित सुविधा प्राप्त होगी। गांधी चौक का इस्तेमाल मुख्य तौर पर सार्वजनिक समारोहों के लिए किया जाता है। ऐसे में गांधी चौक का जीर्णोद्धार होने से लोगों को बैठने में उचित सुविधा प्राप्त होगी। इस बार के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि गांधी चौक का कार्य विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से गांधी चौक की मरम्मत को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।