-
Advertisement
हिमाचलः साढ़ू की मदद करने गए कांगड़ा निवासी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में गई जान
ऊना। जिला के थाना बंगाणा के तहत चमियाड़ी पंचायत के खेड़ी में लकड़ी का ढुलान करने आए एक व्यक्ति की मौत( Death) हो गई। मृतक की पहचान रोबन चंद पुत्र प्रेम चंद निवासी बड़ागांव जिला कांगड़ा ( kangra Distt) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः आनी में मकान में लगी आग, सर्द मौसम में बेघर हुए तीन परिवार
जानकारी के मुताबिक रोबन चंद अपने सांढू मंशा राम के साथ चमियाड़ी के खेड़ी जंगल में खैर के कटान ढुलाई के लिए अपने घोड़े लेकर आया था। रोबन चंद खेड़ी गांव के जंगल में दोपहर को खाना बना रहा था कि अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे चैकअप के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मौत के कारणों का पता किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group