-
Advertisement
लापता महिला के शव का धड़ और बाजू भी बरामद, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर। सदर थाना के अंतर्गत कोठीपुरा के नोआ में बल्ह खड्ड में मिले महिला के शव से गायब धड़ और बाजू भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने महिला के शव का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Bilaspur) में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस इस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है। अभी तक न ही महिला के ससुराल पक्ष और न ही मायके पक्ष ने किसी पर संदेह जताया है।
महिला करीब दो सप्ताह पहले जिला मुख्यालय से अचानक ही लापता हो गई थी। शनिवार को उसका शव कोठीपुरा नोआ के समीप बल्ह खड्ड में मिला। मृतक महिला की पहचान रीमा कुमारी (22) पत्नी किरण कुमार गांव व डाकघर नोआ तहसील, थाना बिलासपुर के तौर पर हुई। महिला के शव से धड़ और बाजू गायब थे। रविवार सुबह मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़े:युवती का शव मिला, ढांक से गिरकर मौत की आशंका
फोरेंसिक जांच के बाद पीएम करवाया
पुलिस की ओर से मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट (Forensic Experts) का भी विजिट करवाया गया। महिला के शव का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर के साथ ही क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सकों ने किया। पोस्टमार्टम के बाद इस महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इतने दिनों से लापता महिला के शव पर जंगली जानवरों ने हमला किया हो। वहीं, पुलिस की ओर से इस मसले को गंभीरता से लिया है। महिला के शव से कुछ दूरी पर ही धड़ और बाजू भी बरामद कर लिया गया। वहीं, पुलिस अब इस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।