-
Advertisement
हमीरपुर और बिलासपुर में मुनाफाखोरों पर रेड, एक रेस्तरां संचालक को 18 लाख का जुर्माना
शिमला। हमीरपुर (Hamirpur) और बिलासपुर जिला में हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मुनाफाखोरों में हड़कंप मच गया। विभागीय टीम ने हमीरपुर जिला के एक प्रमुख रेस्तरां संचालक (Restaurant Operator) को टैक्स चोरी के मामले में 18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बिलासपुर (Bilaspur) जिला के उपमंडल घुमारवीं के एक आभूषण विक्रेता पर भी विभागीय टीम ने शिकंजा कसते हुए भारी जुर्माना किया है। बुधवार सुबह राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना से आए फ्लाइंग स्क्वायड ने हमीरपुर जिला के टौणीदेवी (Taunidevi) तहसील के एक नामी कारोबारी के ठिकानों पर रेड की।
यह भी पढ़ें:चारा घोटाले के पांचवें मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना
टौणीदेवी के कारोबारी का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
टीम ने उनके हार्डवेयर स्टोर (Hardware Stores) और किराना स्टोर के सभी बिल और टैक्स से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। खबर लिखे जाने तक फ्लाइंग स्क्वायड की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। बताया जा रहा है कि संबंधित कारोबारी के रिकॉर्ड को बारीकी से जांचने के लिए अभी दो दिन और लगेंगे। संबंधित कारोबारी का करोड़ों का कारोबार है। पूर्व में भी राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State Tax & Excise Department) और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग भी कार्रवाई कर चुका है। उधर, फ्लाइंग स्क्वायड ऊना (Flying Squad Una) से संयुक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग राकेश भारती ने कहा कि रेस्तरां संचालक को 18 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है। टौणीदेवी के कारोबारी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अभी तक मामले की जांच चल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…