-
Advertisement
हिमाचल: पोस्ट कोड संख्या 939 की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित, ये हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने पोस्ट कोड संख्या 939 के तहत लिखित परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। कनिष्ठ कार्यालय सहायक (JOA) के 295 पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया हो रही है।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना संबंधी सभी याचिकाओं पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा दिल्ली HC
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर का कहना है कि इन पदों के लिए 1,29,023 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 1,18,175 आवेदन सही पाए गए थे। 67 हजार 434 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। छंटनी परीक्षा के आधार पर 2989 उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग ने 12 उम्मीदवारों को अयोग्य भी घोषित किया है। इसमें से 3 उम्मीदवारों ने छंटनी परीक्षा की मेरिट सूची में स्थान बना लिया था।
आयोग के मुताबिक, एसआईटी व पुलिस की जांच के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। आयोग के सचिव ने बताया कि छंटनी परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से 9 सितंबर, 2022 तक आयोग के मुख्यालय में होगा। बता दें कि छंटनी परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को किया गया था। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कोर्ट केस व एफआईआर के अंतिम नतीजे पर भी परिणाम निर्भर करेगा।
यहां देखें रिजल्ट:
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…