-
Advertisement
JOA पोस्ट कोड-556 और HPPSC व HPSSC में ओबीसी सदस्य मनोनीत पर क्या बोली सरकार
शिमला। सरकार द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 (JOA Post Code-556) पद के संशोधित भर्ती एवं प्रोन्नति नियमों को 28 मई 2020 को अधिसूचित कर दिया गया है। इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 के संदर्भ में विधान सभा प्रश्न संख्या 1502 दिनांक 13 दिसंबर, 2019 के उत्तर में सरकार द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई गई तथा इसकी अधिसूचना कब तक कर दी जाएगी सवाल के जवाब में दी। सीएम जयराम ठाकुर ने जानकारी दी है कि दिनांक 13 दिसंबर 2019 को सदन में अवगत करवाया गया था कि हाईकोर्ट (High Court) के आदेशों के बाद पचास फीसदी नियुक्तियां दी गई हैं तथा सरकार रूल नोटिफाई करने का प्रयास कर रही है, ताकि जो सब केटेगिरी है। उनको भी योग्य किया जा सके। सरकार ने इस पद के संशोधित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को 28 मई 2020 को अधिसूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal में 6 विभागों के इन कर्मियों को मिलता है एक माह का अतिरिक्त वेतन
हिमाचल लोक सेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्तियां भारत के संविधान के अनुच्छेद 316 के अंतर्गत की जाती हैए जिसमें वर्ग विशेष के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान नहीं है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग(HPSSC) में भी वर्ग विशेष के लिए प्रतिनिधित्व का कोई प्रावधान नहीं है। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर ने ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के प्रश्न के उत्तर में दी। ध्वाला ने पूछा था कि यह सत्य है कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन आयोग में ओबीसी से संबंधित कोई भी सदस्य नहीं है। यदि हां तो क्या सरकार ओबीसी का सदस्य मनोनीत करने का विचार रखती है।