-
Advertisement
सेहत को बहुत फायदा पहुंचाती है ये हरी सब्जी, आप भी आज से कर दीजिए खाना शुरू
सब्जियां शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। खासकर हरी सब्जियों (Green Vegetables) बहुत से विटामिन होती हैं और यह प्रोटीन व फाइबर से भरी होती हैं। तुरई (Ridge Gourd) इन्हीं में से एक है जो अपने पोषक तत्वों की वजह से सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाती है। यह लो कैलोरी वाली फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और सेलेनियम से भरपूर सब्जी है इसे डाइट में शामिल करने से कई सारी समस्याओं से राहत मिलती है। अगर आप अभी तक तुरई के इन फायदों से अनजान हैं तो जानें इसके कुछ फायदे।
वजन घटाने में मददगार
वजन कम करने (Weight Loss) के लिए आप अपनी डाइट में तुरई की सब्जी को शामिल कर सकते हैं. इसमें कैलोरी कम होती हैं और फाइबर की मात्रा ज्यादा, जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखने और अधिक खाने से बचाने में मददगार है।
यह भी पढ़े:सेहत के लिए वरदान है गाजर, स्किन से लेकर Heart तक की समस्याएं करता है दूर
आंखों की रोशनी बढ़ाए
विटामिन ए भरपूर तुरई (Ridge Gourd) आंखों की रोशनी के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे डाइट में शामिल करने से आंखों की रोशनी तेज होती है। साथ ही यह आंखों से जुड़ी अन्य समस्याओं को रोकने में भी मददगार है।
गट हेल्थ में सुधार करे
विटामिन ए के अलावा तुरई में फाइबर(Fiber) की भी अच्छी-खासी मात्रा पाई जाती है। इसके साथ ही इसमें पानी की भी भारी मात्रा पाई जाती है, जो आपकी गट हेल्थ में सुधार कर पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़े:गुणों की खान है टमाटर, फायदे जानकर आज से ही शुरू कर देंगे खाना
ब्लड शुगर कंट्रोल करें
ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में तुरई की सब्जी को शामिल करें. तोरई में पेप्टाइड और एल्कलॉइड होते हैं, जिससे मेटाबॉलिज्म बढ़ जाता है. इसके सेवन से इंसुलिन को नियंत्रित किया जा सकता है।
हेल्दी स्किन
तुरई (Ridge Gourd) में पाए जाने वाले तत्व पेट को साफ रखते हैं. जिससे दाने, मुंहासे, बेजान त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़े:दवा से कम नहीं है बासी रोटी, इन बीमारियों में साबित होगी रामबाण
दिल को बनाये सेहतमंद
तुरई में हाई फाइबर (High Fiber) कंटेंट होता है, जो पाचन तंत्र में कोलेस्ट्रॉल से जुड़कर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।