-
Advertisement
Raja Shivaji पर फिल्म बनाएंगे रितेश देशमुख, बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
Riteish Deshmukh: बॉलीवुड के जाने-माने सितारों में से एक हैं रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। कॉमेडी से लेकर रोमांटिक और विलेन के दमदार रोल प्ले कर उन्होंने लोगों को दिलों को जीता है। वहीं, एक्टर डायरेक्शन में भी अव्वल साबित हुए हैं। एक्टर के निर्देशन में बनी पहली मराठी फिल्म ’वेद’ काफी Successful रही थी। वेद के बाद अब एक्टर महान छत्रपति राजा शिवाजी महाराज के जीवन पर फिल्म बनाने वाले हैं। अपनी नई फिल्म ‘राजा शिवाजी’ (Raja Shivaji) की अनाउंसमेंट उन्होंने आज सोशल मीडिया पर कर दी है। इस फिल्म का एक्टर ना केवल डायरेक्शन करेंगे बल्कि इसमें लीड रोल प्ले करते भी नजर आएंगे।
एक्टर रितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर निर्धारित एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट (Official Announcement) भी उन्होंने आज कर दी है। रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म ’राजा शिवाजी’ की अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही कैप्शन में मराठी में लिखा गया है, “ इतिहास के गर्भ में एक ऐसी शख़्सियत ने जन्म लिया जिसका अस्तित्व नश्वरता से भी आगे निकल गया। एक छवि, एक किंवदंती, जो ज्वलंत प्रेरणा की एक शाश्वत भट्टी थी। छत्रपति शिवाजी महाराज.. सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हैं. ये साढ़े तीन सौ साल की एक अनुभूति है, असाधारण वीरता की एक चिंगारी है.. हर किसी के दिल में उगता हुआ आशा का एक महान सूरज है.” आगे लिखा गया है,” शिव राय की महागाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करना हमारी प्रबल महत्वाकांक्षा थी। एक शानदार बेटे की महाकाव्य यात्रा जिसने एक विशाल शक्ति को उखाड़ फेंका और स्वराज्य की लौ जलाई, एक योद्धा, जहां बहादुरी की कोई सीमा नहीं होती। जिन्होंने ज़मीन पर नहीं बल्कि रैयतों के दिमाग पर शासन किया…और इसलिए सभी के मुखी का नाम…’राजा शिवाजी.’”
यह भी पढ़े:इस खूबसूरत देश को क्यों कहते हैं कंट्री आफ मिड नाइट सन, पढ़े क्या है कारण
-नेशनल डेस्क