-
Advertisement
भरमौर में सड़क हादसा: रावी में गिरी कार, दो अध्यापकों की गई जा#न
Two Teachers died in Car Accident: जिला के भरमौर में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident)हुआ है। खड़ामुख होली-उतराला मार्ग (Kharamukh Holi-Utrala Road) पर कार हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में दो अध्यापकों की मौत ( Death) हो गई। जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल( injured) हो गए है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ( Police) ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली( Senior Secondary School Holi) में छात्रों की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद चार अध्यापक घर लौट रहे थे। इस दौरान खड़ामुख होली-उतराला सड़क पर क्यारी पुल के समीप उनकी कार रावी नदी में जा गिरी। हादसे में एक अध्यापक की मौके पर ही मौत ( Death) हो गई। जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा। मृतकों की पहचान दिलीप चंद निवासी सरैणा राख और नवीन कुमार निवासी होली के तौर पर हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल कमलेश कुमार को चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा (Tanda Medical College, Kangra)रेफर किया गया है, जबकि जर्म सिंह का चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों अध्यापकों के शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।
सुभाष महाजन