-
Advertisement
चंबा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार; उपप्रधान सहित दो की गई जान
Accident: चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (Chamba) में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। चकोली-कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा के पास एक ऑल्टो कार अनयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हुई है और एक अन्य घायल (Injured) है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:हिमाचल के ट्रक ड्राइवर की पंजाब में जिंदा जलकर मौत
मृतकों की पहचान, खडज़ौता पंचायत के उपप्रधान नागेश, गांव सियूल और डिपो होल्डर चतरो राम, गांव लाहरा तहसील सलूणी के रूप में हुई है। जबकि दुर्घटना में कुलदीप पुत्र भागमन, गांव ढल्ला घायल हुआ है। हादसा देर रात को पेश आया है।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर में वोल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग घायल
जानकारी के अनुसार, लाहरा से ढला की ओर जा रही ऑल्टो लाहरा जीरो प्वाइंट के पास खाई (Ditch) में गिर गई। आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। लोगों की मदद से घायलों को किहार अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल अस्पताल में भर्ती है। SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।