-
Advertisement
हिमाचल: कोरोना का टीका लगवाने गया था पिता, बच्ची को टक्कर मार बाइक सवार हुआ फरार
संजीव कुमार, गोहर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गोहर उपमंडल में एक व्यक्ति ने सड़क हादसे (road accident) की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि एक बाइक सवार उसकी तीन साल की बेटी को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। हादसे में बच्ची को सिर पर चोट आई है। वहीं, पुलिस ने हादसे का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में तेज रफ्तार का कहरः एनएच पर स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया जीप चालक
जानकारी के अनुसार, देविंदर कमुार पुत्र सुरेंदर कुमार निवासी कोटल रविवार को अपने परिवार के साथ नौन पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाने गया था। इसी दौरान गाड़ी पार्क करते समय उसकी पत्नी और बच्चे सड़क किनारे उसका इंतजार कर रहे थे तभी अचानक चैल चौक की तरफ से तेजी से आ रहे बाइक चालक ने उसकी बेटी पल्लवी (3) को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बच्ची सड़क पर गिर गई और उसके सिर से खून बहने लगा। जबकि बाइक सवार मौके से भाग किया। वहीं, बच्ची के पिता देविंदर कुमार ने पुलिस से जल्द बाइक सवार को पकड़ने की मांग की है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गोहर अश्विनी कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।