-
Advertisement
हिमाचल में सड़क पर फिर गिरी चट्टानें, किरंग खड्ड के पास लगा लंबा जाम
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक बार फिर सड़क पर चट्टानें गिरी हैं। शिमला- रिकांगपिओ एनएच पर किरंग खड्ड के समीप भारी चट्टानें खिसकने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। जिस कारण स्पीति सहित पूह ब्लॉक का अधिकांश क्षेत्र अवरुद्ध होने से अवरुद्ध मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है। सीमा सड़क संगठन के शनिवार सुबह ही मशीनरी मार्ग बहाली के लिए लगाई गई है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को कार ने कुचला
बिना बारिश से एक बार फिर चट्टान खिसकने से कोई भारी नुकसान नहीं हुआ हो, लेकिन चट्टानें खिसकने की सूचना ने लोगों को निगुलसरी, बटसेरी व चौरा लैंड स्लाइड की याद ताजा कर दी। सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जल्द मार्ग बहाली के निर्देश दी है। ओसी प्रमोद कुमार ने कहा है कि शनिवार दोपहर तक मार्ग बहाल कर दी जाएगी।