-
Advertisement
दीवार तोड़कर कमरे के अंदर जा गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
मंडी। जिले के सरकाघाट के राजकीय माध्यमिक पाठशाला (Govt Middle School) भद्रवानी में मंगलवार को तब बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल के साथ लगती पहाड़ी से एक चट्टान गिरकर (Rock Entered in to the School) स्कूल की दीवार को तोड़ती हुई कमरे के अंदर जा घुसी। जिस कमरे की दीवार टूटी, उसमें नाममात्र के बच्चे ही थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरे कमरे में उस समय बच्चों की क्लास लगी थी।
धमाके की आवाज सुनते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला। स्कूल के मुख्य अध्यापक गोपाल दास ने बताया कि स्कूल में बच्चों की कक्षाएं चल रही थी, तभी एक एक बहुत बड़ी चट्टान आठवीं कक्षा के कमरे की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसा और पूरा कमरा पत्थरों और मलबे से भर गया। उस कमरे में मात्र एक अध्यापक और दो ही छात्र थे जबकि दूसरे कमरे में 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।
बच्चे और स्टाफ खौफ में
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद बच्चे सहम गए हैं और स्टाफ में भी भय का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के पीछे पहाड़ी से लगातार पत्थर (Heavy Landslide) गिर रहे हैं। बड़ी चट्टान अगर पहले सड़क पर नहीं गिरी होती तो सभी कमरे ध्वस्त हो सकते थे। इससे बहुत बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि अभी भी रुक-रुककर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।
सरकाघाट में दो दिन स्कूल बंद
एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि तहसीलदार के माध्यम से उन्हें इस बारे में सूचना मिली है। बच्चों की जान से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं, जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के आदेशों के अनुसार जिला सहित सरकाघाट उपमंडल में भी 23 व 24 अगस्त को स्कूल बंद (Schools Closed for 2 Days) रहेंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल पर अगले 72 घंटे फिर भारी; शिमला, बिलासपुर और सरकाघाट में स्कूल बंद