-
Advertisement
हिमाचल: मौसम साफ रहने तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा रोहतांग दर्रा, परमिट पर आज होगा फैसला
मनाली। हिमाचल आने वाले पर्यटक (Tourist) अभी कुछ दिन और रोहतांग दर्रे में पड़ी बर्फबारी का आनंद ले सकेंगे। इससे पहले प्रशासन ने आज यानी 16 नवंबर तक ही सैलानियों को परमिट जारी करने का फैसला लिया था, लेकिन अब जिला प्रशासन ने इसमें बदलाव किया है। अब फिलहाल 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) में पर्यटकों की आवाजाही सुचारू रहेगी। प्रशासन ने भारी बर्फ़बारी (Snowfall) होने तक रोहतांग दर्रे को सैलानियों के लिए बहाल रखने का फैसला लिया है। बता दें कि कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा पहली पसंद होता है। हालांकि अटल टनल बनने के बाद रोहतांग दर्रे की महत्ता थोड़ी कम जरूर हुई, लेकिन फिर भी बर्फ के दीदार करने वाले पर्यटक रोहतांग का रूख का रूख कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: धौलाधार की पहाड़ियों पर बना क्रिकेट स्टेडियम पर्यटकों से हुआ गुलजार, मार्च में होगा टी-20 मैच
पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए मंगलवार को बीआरओ (BRO) ने सड़क की मरम्मत के चलते रोहतांग बंद रखा है, लेकिन बुधवार को एक बार फिर रोहतांग दर्रा पर्यटकों से गुलजार होगा। वहीं मंगलवार को जिला प्रशासन यह भी तय करेगा कि आगे रोहतांग जाने वाले वाहनों को परमिट ऑनलाइन ही दिए जाएं या फिर यह प्रक्रिया ऑफलाइन की जाएगी। बता दें कि जिला प्रशासन हर रोज 400 डीजल व 800 पेट्रोल इंजन वाहन रोहतांग दर्रे के लिए भेज रहा है। पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की आमद बढ़ी है। हालांकि हर रोज पर्यटक मनाली (Manali) आ रहे हैं, लेकिन वीकेंड में पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ौतरी होती है। रोहतांग के पर्यटन कारोबारी सुरेंद्र व पूर्ण ने बताया कि दर्रे में एक फीट से अधिक बर्फ जमा है। उन्होंने बताया कि आज दर्रा बंद है तथा पर्यटक ना आने से सुनसान है, लेकिन बुधवार को यहां एक बार फिर पर्यटकों का मेला लगेगा। एसडीएम मनाली (SDM Manali) डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मौसम साफ रहने तक रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रहेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों को परमिंट ऑफलाइन या ऑनलाइन दिए जाएंगे इसका निर्णय आज लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page