-
Advertisement
हिमाचल सदन दिल्ली स्थित मंदिर की छत अनाधिकृत, हटाया गया
नई दिल्ली। हिमाचल सदन दिल्ली (Himachal Sadan Delhi) परिसर के मुख्य गेट के भीतर बने मंदिर की छत को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के नोटिस (Notice) के बाद तोड़ दिया गया है। ये मंदिर (Temple) वर्षों से यहां स्थापित है। मंदिर के ऊपर छत हुआ करती थी, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग ने अनाधिकृत (Unauthorized) पाया था, उसी के चलते इसे हटाने का नोटिस दिया गया था। अब इस छत को हिमाचल सदन की तरफ से हटा दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags