-
Advertisement
गर्मियों में भी खिले रहेंगे गुलाब के फूल, बस करना होगा ये काम
अक्सर ज्यादातर लोगों को गुलाब का फूल काफी पसंद होता है। गुलाब का फूल जो कि देखने में बेहद सुंदर होता है, वे इतना ही कोमल भी होता है। कुछ लोगों को फूलों के पौधे खासकर गुलाब के पौधे लगाना काफी पसंद होते हैं। गुलाब के फूल की खुशबू काफी अच्छी होती है। गुलाब (Rose) के पौधे को देखभाल की ज्यादा जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें:20 लाख गुलाब के फूलों से बनता है एक लीटर रोज ऑयल, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
बता दें कि गुलाब के पौधे की अगर अच्छे से देखभाल नहीं की जाए तो वे जल्दी मुरझाने लगते हैं और पौधे में फूल उगना बंद हो जाते हैं। गुलाब के पौधों की सही से देखभाल करने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। गुलाब का पौधा लगाने के लिए खास मिट्टी तैयार करनी पड़ती है। गोबर की खाद और पोषक तत्वों से पौधे में अच्छे फूल खिल सकते हैं। गुलाब के पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पौधे की समय-समय पर खुदाई करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें:50 किलो वजन रखने पर भी नहीं टूटतीं इस पौधे की पत्तियां, यहां जानिए इसकी सबसे बड़ी वजह
ध्यान रहे कि गुलाब के पौधे की पत्तियों और फूलों को पानी के छिड़काव की ज्यादा जरूरत होती है। गर्मियों में इन पौधों को सीधे धूप के संपर्क वाली जगह पर ना रखें। गुलाब के पौधे में सब्जियों व फलों का बचा पानी डालने से पौधे को तत्व और पोषण मिलता है। गुलाब के पौधे की सूखी पत्तियों की समय-समय पर कटाई करनी चाहिए।