-
Advertisement
हिमाचल: एचआरटीसी ने दिवाली पर चलने वाली स्पेशल बसों का जारी किया शेड्यूल
शिमला। हिमाचल में दिवाली पर बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वालों के लिए एचआरटीसी ने स्पेशल बसें (Special Buses) चलाने का फैसला लिया है। एचआरटीसी (HRTC) ने दिवाली (Diwali) पर चंडीगढ़ से हिमाचल आने वाली इन बसों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह बसें 21 और 22 अक्टूबर को एचआरसीसी चंडीगढ़ से चलेंगी और हिमाचल (Himachal) के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेंगी। एचआरटीसी ने 21 अक्टूबर के लिए 16 स्पेशल बसें चलाई हैं। जबकि 22 अक्टूबर को 17 स्पेशल बसें चलाई हैं। यह सभी बसें दिल्ली, चडीगढ़ और बद्दी क्षेत्र से चलेंगी। जिससे दिवाली के त्यौहार पर हिमाचल आने वालों को बसों के लिए असुविधा नहीं होगी। इन बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।