-
Advertisement
पहली फ़रवरी से नीली वर्दी में नज़र आएंगे शिमला जिला के ऑटो चालक, आरटीओ ने दिए निर्देश
रामपुर। हिमाचल की राजधानी शिमला में अब आपको ऑटो चालक (Auto driver) भी नीली वर्दी में नजर आएंगे। इसको लेकर राज्य परिवहन विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऑटो चालकों को अब टैक्सी और बस चालकों की तरह ही वर्दी पहननी होगी। वर्दी नहीं पहनने वाले ऑटों चालकों के चालान किए जाएंगे। इसके साथ ही उनको अपनी नेम प्लेट (Name Plate) की जगह अपने ऑटो का नंबर लिखना होगा। राज्य परिवहन विभाग ने इन ऑटो चालकों को 31 जनवरी तक वर्दी बनाने का समय दिया है। उसके बाद अगर कोई ऑटो चालक बिना वर्दी के पाया गया तो उसका चालान (Challan) काटा जाएगा।
यह भी पढ़ें:अब हेलमेट लगाने पर भी कटेगा दो हजार रुपए का चालान-जान लें नियम
परिवहन विभाग ने यह फैसला ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान को आसान बनाने के लिए लिया है। आरटीओ रामपुर (RTO Rampur) नरेश शर्मा ने बताया कि ऑटो चालकों में अनुशासन बनाए रखने और उनकी पहचान करने के लिए सभी चालकों को पहली फरवरी से वर्दी (Blue Uniform) पहनने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें 31 जनवरी तक वर्दी सिलवाने का समय भी दिया गया है। आरटीओ ने निर्देश दिए हैं कि बिना वर्दी पाए जाने पर ऑटो का भारी भरकम चालान किया जाएगा।
बता दें कि रामपुर (Rampur) की सड़कों पर 200 के करीब ऑटो चलते हैं, लेकिन उनके पास वर्दी नहीं होती। कई बार इन ऑटो चालकों की यात्रियों के साथ कहासुनी भी हो जाती है। वहीं कई ऑटो चालक मनमानी करते हैं। इनकी शिकायत करनी हो तो ऑटो चालक की पहचान ही नहीं हो पाती। लेकिन अब वर्दी और नेम प्लेट से इनकी पहचान आसान हो जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group