-
Advertisement
शिमलाः सीएम आवास के बगल में गिरा डंगा, 10 परिवार करने पड़े शिफ्ट
शिमला। हिमाचल में आसमान से बरसी आफत ने बारी तबाही मचाई है। अभी तक कहीं ना कहीं से नुकसान की सूचनाएं मिल रही है। राजधानी शिमला में सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur)के सरकारी आवास ओक ओवर( oak over)के पास बनी गौशाला का डंगा आज सुबह बारिश के चलते घस गया। डंगा घसने से साथ में बने भवनों को खतरा पैदा हो गया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ देर पहले यहां पर रह रहे करीब 10 परिवार को यहां से शिफ्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने किए 97 जजों के तबादले, आरके शर्मा होंगे न्यायिक अकादमी के निदेशक
मौके पर पहुंचे एसडीएम अर्बन मनजीत शर्मा ने बताया कि आज सुबह डंगा घंसने से साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया था, इसी के चलते यहां से उन्हें शिफ्ट किया गया है। इन परिवारों के रहने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई है। ज्यादा खतरा नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर यहां से लोगों शिफ्ट किया गया है। आज सुबह डीसी शिमला आदित्य नेगी भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने सारी व्यवस्था ने निर्देश दिए हैं। यहां पर रहने वाले अरविंद कुकरेजा ने कहा किआज सुबह पांच बजे डंगा गिरा। इसके बाद वे सभी लोग सीएम आवास गए वहां पर वे डॉ साधना ठाकुर से मिले। उन्होंने तुरंत प्रशासन से बात की और प्रशन के अधिकारियों ने यहां का दौरा कर उन्हें यहां से शिफ्ट कर दिया है। साथ ही यहां पर काम भी शुरु कर दिया है। जाहिर है बुधवार को भारी बारिश के चलते ओकओवर के पास देवदार का पेड़ सड़क में आ गिरा था।