-
Advertisement
चंबा: जिला परिषद की बैठक में बड़ा हंगामा; BJP समर्थित सदस्य से छीना माइक
चंबा। जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की शनिवार से अनिश्चितकालीन कलम छोड़ो हड़ताल (Indefinite Strike) को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजने या न भेजने के मामले में जिला परिषद सदस्यों (District Council Members) की शुक्रवार को हुई बैठक में बड़ा हंगामा हुआ। सुक्खू समर्थक सदस्य जहां प्रस्ताव को कुछ समय बाद भेजने की अपील कर रहे थे, वहीं बीजेपी समर्थित सदस्य सरकार को घेरने के मूड में थे। नौबत यहां तक आई कि कांग्रेस समर्थित एक सदस्य ने बीजेपी समर्थित सदस्य के हाथ से माइक छीन (Snatch The Mike) लिया। आधे घंटे की नोंकझोंक के बाद जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने मामले में हस्तक्षेप किया और मामला शांत करवाया।
बैठक ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर आयोजित की गई थी। इसमें किलाड़ वार्ड के ललित ठाकुर और करियां वार्ड के मनोज कुमार के बीच करीब आधे घंटे तक तीखी नोकझोंक (Spat) हुई। माइक छीने जाने के बाद मनोज कुमार धरने पर बैठ गए। बीजेपी समर्थित सभी जिला परिषद सदस्यों ने माइक छीनने का विरोध किया। कुछ देर बाद जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग अपनी सीट से उठे और दोनों जिला परिषद सदस्यों से बैठक को सियासी अखाड़ा न बनाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े:समाज को ट्रांसजेंडर से है दिक्कत: बोले पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र धनंजय कुमार