-
Advertisement
इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद जानिए क्या बोले सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को सेमीफाइनल के मुकाबले में इंग्लैंड से करारी हार मिली है। इसके लिए टीम इंडिया को हर जगह आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। इसके बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार काफी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में 168 रनों का टारगेट काफी नहीं था। क्योंकि मैदान की शेप इस तरह है। इसकी साइज बाउंड्री छोटी है। 190 और इसके आसपास का स्कोर ठीक रहता। हम विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। इंग्लैंड की टीम टफ है।दस विकेट से हारना हमारी शिकस्त है।
यह भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, फाइनल में पाक से मुकाबला
वहीं सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि सिर्फ एक मैच के आधार पर आप इंडियन टीम के प्रदर्शन को नहीं आंक सकते। हम हम टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में नंबर एक टीम हैं । यह रातों रात नहीं होता है, यहां पहुंचने के लिए लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होता है। खिलाड़ी भी बाहर जाकर फेल नहीं होना चाहते थे। खेलों में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं । हमें इसमें एक साथ रहना होगा। वहीं शुरू-शुरू में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपनी शुरुआत भी अच्छी की थी। मगर साउथ अफ्रीका (south africa) से मिली ने हार काम खराब कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम को टीम इंडिया बड़ी मुश्किल से पांच रन से हरा पाई। मगर सेमीफाइनल में दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रन बनाए, इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए आसानी से टारगेट चेस कर लिया । भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। वहीं रोहित शर्मा केएल राहुल, ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए । इसी वजह से भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।