-
Advertisement
भरोली जदीद में सहारा संस्था घलौर ने बनाया Self Help Group, प्रवीण कुमारी बनी प्रधान
देहरा। जिला कांगड़ा के परागपुर विकास खंड के अंतर्गत भरोली जदीद गांव में सहारा संस्था घलौर ने SW प्राची नाबार्ड स्वयं सहायता समूह का गठन किया। इसमें प्रवीण कुमारी को प्रधान व रीना कुमारी को सचिव की बागडोर दी गई। इस मौके पर सहारा संस्था के संयोजक अनूप वशिष्ठ उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags