-
Advertisement
Sakat Chauth 2024: सकट चौथ व्रत आज, शुभ मुहूर्त सहित नोट करें पूजा सामग्री
Sakat Chauth 2024: हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat) रखा जाता है। सकट चौथ का व्रत भगवान श्री गणेश (Lord Shri Ganesh) को समर्पित है। इस साल का सकट चौथ व्रत आज है। इस दिन भगवान गणेश और सकट माता की श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है। साथ रात में चंद्रमा की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए करती हैं।
सकट चौथ का शुभ मुहूर्त
अमृत योग-सुबह 7 बजकर 11 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
उत्तम योग-सुबह 9 बजकर 43 मिनट से 11 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
शाम का मुहूर्त-4 बजकर 37 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट तक है।
क्या रहेगी सकट चौथ पूजा सामग्री
सकट चौथ की पूजा के लिए लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, जनेऊ, सुपारी, पान का पत्ता, लौंग, इलायची, गंगाजल, गणपति की मूर्ति, लाल फूल, 21 गांठ दूर्वा, रोली, मेहंदी, सिंदूर, अक्षत, हल्दी, मौली, इत्र, अबीर, गुलाल, गाय का धी, दीप, धूप, 11 तिल के लड्डू, मोदक, मौसमी फल, सकट चौथ व्रत कथा की पुस्तक, चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए दूध, गंगाजल, कलश, चीनी आदि चीजों की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़े:पत्थर की मूर्ति कैसे बन जाती है भगवान, जानिए क्या है प्राण प्रतिष्ठा ?
सकट चौथ का महत्व
इस दिन सभी माताएं श्री गणेश की पूजा कर अपनी संतान की सुरक्षा और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। सकट चौथ की पूजा से तेजस्वी संतान की भी प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से विघ्नहर्ता भक्तों के कष्टों को हर लेते हैं।