-
Advertisement
जोत बत्ती बनाकर पैसे कमा रहीं साक्षी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
ज्वालामुखी। देहरा विकास खंड के अंतर्गत गांव बाहना, डा. घलौर, तहसील ज्वालामुखी की साक्षी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों जोत बत्ती बनाकर अपनी आय बढ़ा रही हैं। समूह की सचिव रजनी शर्मा ने बताया कि हमारे समूह की हम सात महिलाएं मिलकर रूई की जोत बत्ती बना रही हैं व दुकानों में जाकर इसकी बिक्री करती हैं। इससे हमें आय प्राप्त हो रही है। इस काम को हम और बढ़ाएंगे ताकि हमारी आय में ओर बढ़ोतरी हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags