-
Advertisement
फटे जूते वायरल होने के बाद बोले सलमान- मैं जैसा हूं, वैसा ही दिखता हूं
मुंबई। अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3 Movie) के सुपरहिट होने पर भी सलमान खान ने स्टारडम (Stardom) से इनकार किया है। हाल में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे फटे जूते (Torn Shoes) पहने नजर आ रहे हैं। अब सलमान खान (Salman Khan) का एक इंटरव्यू चर्चा में है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनमें सुपरस्टार जैसा कुछ भी नहीं है। सलमान ने कहा कि मैं जैसा हूं, वैसा ही दिखता हूं।
मेरे दिमाग में नहीं है सुपरस्टार जैसी इमेज
सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स (Superstars) में होती है, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता। एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में सलमान बोले, मैंने ऐसा कभी फील नहीं किया। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं सुपरस्टार हूं। मेरी आदतें सुपरस्टारों वाली नहीं हैं। मैं जैसे ट्रैवल करता हूं, जैसे कपड़े पहनता हूं, कुछ ऐसा नहीं करता हूं जिसमें सुपरस्टार वाली बात हो। मेरा दिमाग उस तरह से ढला ही नहीं है। मैं नहीं सोचता कि सलमान सुपरस्टार है। ये सब बकवास है।
फैंस ने फटे जूतों को लेकर यह कहा
रीसेंटली सलमान खान की मीडिया इंटरेक्शन की तस्वीर वायरल है। इसमें उनके जूतों ने सबका ध्यान खींचा है। सलमान इसमें पुराने फटे जूते पहने दिख रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि इन फटे जूतों की कीमत भी लाखों में होगी। कुछ लोगों को लग रहा है कि यह सलमान का कोई स्टाइल है। कुछ लोगों को लग रहा है कि ये लकी शूज (Lucky Shoes) हैं सलमान इसलिए नहीं फेंक रहे तो कुछ मान रहे हैं कि वह किसी शूटिंग से आ रहे हैं।