-
Advertisement

किसान आंदोलन पर बजरंगी भाईजान ने तोड़ी चुप्पी, पूछने पर दिया ये जवाब
नए कृषि कानूनों (New Agricultural laws) को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को 72 दिन हो गए। अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट (American pop star Rihanna) के बाद बॉलीवुड से लेकर खेल जगत से जुडे़ लोग किसान आंदोलन (Farmers Protest)पर अपनी बात रखने लगे हैं। इस बीच,बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)भी कैसे पीछे रहते, ये अलग बात है कि सीधे-सीधे सलमान खान (Salman Khan) ने इस मसले पर कुछ कहा नहीं।
यह भी पढ़ें: Greta Thunberg पर दर्ज नहीं हुई है FIR, ट्रैक्टर रैली हिंसा सुनियोजित थी : Delhi Police
सलमान मुंबई में जब एक म्यूजिक शो के लॉच के मौके पर पहुंचे तो उनसे मीडिया ने किसानों से जुड़े आंदोलन पर सवाल पूछ लिया। सलमान खान ने अपने अंदाज में संतुलित बात रखते हुए कहा कि बिल्कुल मैं इस पर बात करूंगा,जरूर करूंगा। जो सही है वह जरूर होना चाहिए, जो ठीक है वह होना चाहिए। सही चीजें होनी चाहिए सबके साथ। यानी वह बात को इस तरह से रख गए कि कोई अपने-अपने हिसाब से समझता रहे। याद रहे कि किसान आंदोलन के दौरान अभी तक की केंद्र सरकार से हुई बातचीत बेनतीजा रही है। इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठनी शुरू हो गई है। रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) की भांजी मीना हैरिस, अभिनेत्री अमांडा सेरनी, गायक जे सिएन, डॉक्टर जियूस और पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाई है। भारत ने इन सभी के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी