-
Advertisement
बेटों के गुस्से से परेशान हैं सलीम खान, बोले- कंट्रोल नहीं होता तो छोड़ दो
Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक सलीम खान (Salim Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शोले, दीवार जैसी कई हिट फिल्मों की कहानी उन्होंने लिखी है। सलीम खान के बाद अब उनके बच्चे सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान और अर्पिता शर्मा भी फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं। सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने बेटों को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह अपने बेटों की एक बुरी आदत से बहुत परेशान हैं।
सलीम खान ने इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे सलमान के विवादों को लेकर भी बात की। सभी जानते हैं कि सलमान खान अक्सर किसी ना किसी विवादों से घिरे रहते हैं। पिछले काफी समय से एक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच जूम के साथ बातचीत करते हुए सलमान के पिता ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनके बेटे गुस्से (Anger) पर उनकी तरह काबू पाना सीखे। उन्हें शांत रहना और एंगर मैनेजमेंट करना आना चाहिए। इसके अलावा, सलीम खान ने कहा कि गुस्सा करना उनके परिवार में जेनेटिक प्रॉब्लम है और ये उनके बच्चों में भी पहुंच गया है। वहीं, बेटों की शराब पीने की लत को लेकर उन्होंने कहा कि अगर वो ड्रिंक करना कंट्रोल नहीं कर सकते, तो उन्हें इसे छोड़ देना चाहिए।